देहरादून: हिन्दी फिल्म ‘‘बदरी द क्लाउड’’ तथा क्षेत्रीय भाषा की फिल्म ‘‘गोपी भिना’’ को राज्य सरकार द्वारा मनोरंजन कर मुक्त किया गया है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री हेमंत पांडे ने राज्य सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया है। ‘‘बदरी द क्लाउड’’ फिल्म के निर्माता/निर्देश संजय सिंह ने श्री पांडेय के कार्यालय मे मुलाकात कर राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री सिंह ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्र्दय को देश-दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका यह पहला प्रयास है, लेकिन जिस प्रकार से उनके इस प्रयास में राज्य सरकार के विभिन्न विभागो का सहयोग मिला है, उसके लिए वे धन्यवाद ज्ञापित करते है। श्री सिंह ने कहा कि परिषद की कार्यप्रणाली भी काफी सकारात्मक रही है। फिल्म को सिंगल विंडो अनुमति प्रदान की गई और अब फिल्म के प्रसारण के समय परिषद के सहयोग से प्रदेश में फिल्म को मनोरंजन कर मुक्त किया गया गया है। श्री सिंह ने भी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत एवं वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत का आभार व्यक्त किया है।
मुलाकात के दौरान उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद श्री पाण्डे ने कहा कि यह फिल्म उत्तराखण्ड की छवि को देश-दुनिया मे नये रूप में प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में शूटिंग के लिए एक से बढ़कर एक मनोहारी स्थल है। उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है। इन फिल्मों के प्रसारण के बाद देश-विदेश के फिल्म निर्माता प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आगे आयेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि परिषद के गठन के बाद से अब तक प्रदेश में लगभग 50 से अधिक फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्मों एवं टी.वी. सीरीयल की शूटिंग की गई है। श्री पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, सचिव सूचना विनोद शर्मा का आभार व्यक्त किया है कि उनके प्रयासों से प्रदेश में निर्मित होने वाली फिल्मों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि उन्हें आशा है कि उत्तराखण्ड का नाम देश-विदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए जाना जायेगा।