रुड़की: सैन्यकर्मी के खाते से साढ़े सात हजार की रकम सापफ कर दी गई। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। सैन्यकर्मी वरुण तोमर रुड़की में तैनात है। उन्होंने 13 मार्च को लालकुर्ती स्थित एक एटीएम से रुपये निकाले थे। इसके बाद से एटीएम कार्ड सैन्यकर्मी की जेब में था। मंगलवार की शाम को सैन्यकर्मी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें खाते से साढ़े सात हजार की निकासी की बात पता चली। मैसेज को देख सैन्यकर्मी दंग रह गए। बुधवार को जब बैंक जाकर पता किया तो खाते से रकम निकलने की पुष्टि हो सकी। साथ ही यह भी पता चला कि यह रकम दिल्ली स्थित जनकपुरी के एक एटीएम से निकाली गई है, जिसके बाद सैन्यकर्मी ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में अब तक एटीएम से ठगी के करीब 40 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही दिल्ली से ही यह रकम निकाली जा रही है।