नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। सरकार ने डीए को 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया और सरकार ने इसकी मंज़ूरी देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 2 फीसदी बढ़ा दिया। डीए में हुए बढ़ोतरी 1 जनवरी 2018 से लागू होगी।
DA में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है , जो अब इस 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ा हुए डीए अगले महीने की सैलरी में जुड़कर आएगा। आपको बता दें कि पिछले साल भी केंद्र सरकार ने डीए में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
सरकारी खजाने पर बढ़ेगा बोझ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर करीब 6077.72 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। कैबिनेट के इस फैसले का फायदा 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
दूरसंचार सेक्टर को पैकेट
कैबिनेटने डीए बढ़ोतरी के साथ-साथ दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को भी मंजूरी दी है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम केभुगतान के लिए कंपनियों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। (source: oneindia.com)