मुंबई: निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस फिल्म का जबरदस्त विरोध किया जा रहा था जो थमने का नाम नहीं ले आ रहा था। हालांकि अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसके विरोध के बाद इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। हालांकि अब सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी थी। यह फिल्म इसी साल 25 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
#Padmavat to release on 25 Jan 2018… #RepublicDayWeekend
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को ये सुझाव दिया था कि इसमें डिस्क्लेमर भी डाला जाए और घूमर गाने में भी कुछ बदलाव किए जाएं।
होंगे ये तीन बदलाव
– पद्मावती का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए।
– घूमर डांस गाने में बदलाव किया जाए।
– फिल्म में डिस्क्लेमर डाला जाए। इस डिस्क्लेमर में ये लिखना होगा कि ये फिल्म किसी भी तरह से सती प्रथा को बढ़ावा नहीं देती है।
सेंसर बोर्ड की 28 दिसंबर को हुई बैठक में यह तय हो गया था कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।
क्या था विवाद
कुछ संगठनों का आरोप है कि, फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन किया गया है। इसके साथ ही खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है। इसके अलावा घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई। कहा जा रहा कि, पुरुषों के सामने रानियां डांस नहीं करती थीं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि घूमर घाने में क्या बदलाव किया जाएगा। क्या फिल्म निर्माता इस पूरे गाने को ही हटा देंगे या कोई दूसरा विकल्प खोजेंगे।
भंसाली के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध देशभर में हुआ। करणी सेना समेत कई राजनितिक पार्टियों ने फिल्म का विरोध किया। सेंसर बोर्ड की तलवार फिल्म पर लटकी और आखिरकार ‘पद्मावती’ तय समय (1 दिंसबर) पर रिलीज नहीं हो पाई। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल टाल दी। वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म अगामी 9 फरवरी को रिलीज होगी।
#Padmavat to release on 25 Jan 2018… #RepublicDayWeekend
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018