युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
श्री गोयल ने कहा कि पाकिस्तान की टीम को मात्र 74 रन पर समेटना और 95 रन से मैच जीतना भारतीय टीम की विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कप्तान मिताली राज और टीम के अन्य सदस्यों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपना उत्कृष्ट योगदान किया।