वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार को गंगा तट पर हर घर तिरंगा अभियान की गूंज रही । राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के लक्ष्य को साध कर नमामि गंगे ने सिंधिया घाट के गंगा तट से महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ हर घर तिरंगा फहराने की अपील की ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सावन के सोमवार को सदानीरा का किनारा ‘ भारत माता की जय- तिरंगा हमारी शान है -तिरंगा हमारी जान है – तिरंगा हमारा अभिमान है’ के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सार्वभौमिक स्नेह, सम्मान और निष्ठा है। यह भारत के लोगों की भावनाओं और जनमानस में एक अद्वितीय और विशेष स्थान रखता है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुक, प्रभारी सीमंत केसरी स्वाइं, सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।