लखनऊ: प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा ने गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्चियां प्राप्त न होने की शिकायतों को गम्भीरता लिया है। उन्होंने पर्चियों का वितरण तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश गन्ना आयुक्त श्री संजय भूसरेड्डी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमिता एवं लारवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गन्ना आयुक्त पर्चियांे के सुचारू वितरण व्यवस्था के लिए औचक निरीक्षण भी करें।
श्री राणा ने कहा कि 03 दिनों के अन्दर समस्त उप-गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी अपने-अपने परिक्षेत्र की गन्ना समितियों के कार्यालय पर उपस्थित होकर गन्ना किसानों के पर्ची निर्गमन आदि संबंधित शिकायतों को सुने और मौके पर ही उसका त्वरित निस्तारण भी करायें।
गन्ना मंत्री के इन निर्देशों के क्रम में श्री भूसरेड्डी द्वारा प्रत्येक उप-गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं वे आपस में समन्वय स्थापित कर कम समय में अधिकतम गन्ना समितियों को कवर करें। प्रत्येक जिला गन्ना अधिकारी एवं उप-गन्ना आयुक्त समिति वार उपस्थिति का समय अंकित करते हुए भ्रमण कार्यक्रम जारी करेंगे तथा भ्रमण कार्यक्रम की सूचना स्थानीय समाचार-पत्रों तथा अन्य माध्यमों से प्रचारित करायें, जिससे उस क्षेत्र के किसान समिति कार्यालय में पहुॅचकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना समिति मुख्यालय पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना समितियों के सचिव, सभी गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिलों के अधिकारी/कर्मचारी को उपस्थित रहेंने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को इस प्रकार पर्चियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये, ताकि मिल बंद होने पहले उनका समस्त पेराई योग्य गन्ना मिल को आपूर्ति हो सके।