वृंदावन। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह कान्हा की नगरी में पूरी तरह आध्यात्म के रंग में नजर आए। ठाकुर श्री बांके बिहारी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के भी दर्शन कर आध्यात्मिक चर्चा की। पॉप सिंगर ने संत प्रेमानंद के कहने पर राधा नाम का भजन भी गाया। हिंदी सिनेमा में कई हिट गाने देने वाले नामचीन पॉप सिंगर मीका सिंह शुक्रवार की तड़के कान्हा की नगरी पहुंचे।
रुक्मणि विहार स्थित होटल रॉयल भारती में कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के राधा केली कुंज आश्रम पहुंचकर महाराज जी के दर्शन किए। महाराज जी शिष्यों द्वारा परिचय के बाद महाराज श्री ने मीका सिंह से राधा नाम भजन सुनाने की फरमाइश कर दी। राधा नाम भजन सुनने के बाद महाराज श्री ने कहा कि तुमने वृंदावन में राधा नाम लिया है। यह तुम्हारे रजिस्टर में दर्ज हो गया है। क्योंकि जब शरीर छूटेगा तो प्रभु का नाम ही साथ जायेगा। मीका सिंह द्वारा खुद को भक्ति की तरफ ले जाने के ज़बाब में कहा तुम्हे बहुत ही सावधान रहना होगा।क्योंकि जिस वातावरण में तुम रहते हो। वहां खानपान को शुद्ध रखना,विचारो को पवित्र रखना होगा। जब कर्म अच्छे होंगे। इस पर मीका सिंह ने महाराज से सदैव आशीर्वाद बनाए रखने को कहा।
previous post