दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई तेज लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजार आज आधा फीसदी की बढ़त में रहे। दिन की गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स 193.66 अंक की छलाँग लगाकर 33,246.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.15 अंक की बढ़त में 10,252.10 अंक पर पहुँच गया।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल की कीमतों में तेजी के कारण बीएसई के 20 समूहों में से 15 के सूचकांक हरे निशान में रहे।तेल एवं गैस में सर्वाधिक 0.99 प्रतिशत की बढ़त रही।
ऊर्जा समूह में 0.91 प्रतिशत की तेजी देखी गयी।सेंसेक्स की कंपनियों में सिप्ला, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों मेंअंतिम घंटे में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया।डॉ. रेड्डीज लैब ने सेंसेक्स में सर्वाधिक 2.30 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा कमाया।सिप्ला के शेयर भी लगभग सवा दो प्रतिशत चढ़े।
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनीआईटीसी के शेयर ढाई प्रतिशत से ज्यादा फिसल गये।सेंसेक्स 61.55 अंक की बढ़त में 33,114.59 अंक पर खुला।उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर बाद यह 32.886.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।अंतिम घंटे में तेज लिवाली के दम पर एक समय यह 33,321.52 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुँच गया था।
अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.59 प्रतिशत यानी 193.66 प्रतिशत ऊपर यह 33,246.70 अंक पर बंद हुआ।निफ्टी 36.35 अंक की तेजी के साथ 10,229.30 अंक पर खुला।इसका ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा।इसका दिवस का निचला स्तर 10,141.55 अंक और उच्चतम स्तर 10,276.10 अंक दर्ज किया गया।
कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.58 प्रतिशत यानी 59.15 अंक चढ़कर 10,252.10 अंक पर रहा।निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियाँ हरे और आठ लाल निशान में रहीं जबकि दो के शेयर अपरिवर्तित रहे।बीएसई में कुल 2,787 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।इनमें 1,526 गिरावट में और 1,092 बढ़त में रहीं जबकि 169 के शेयर स्थिर बंद हुये।
मझौली कंपनियों में लिवाली कम हरी जबकि छोटी कंपनियों में वे बिकवाल रहे।बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत चढ़कर 16,806.40 अंक पर पहुँच गया।स्मॉलकैप 0.32 फीसदी की गिरावट में 17,923.45 अंक पर रहा। (रॉयल बुलेटिन)