लखनऊ: कुश्ती से अधिक ‘दंगल’ फिल्म से शोहरत बटोरने वाली महिला पहलवान गीता फोगट अप्रैल 2018 में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शनिवार को यहां के सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में आयोजित ट्रायल्स में गीता को 57 किलोग्राम वर्ग में पूजा ढांढा ने चित किया। इसके साथ पूजा ने अगले साल होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया। वह फ्रीस्टाइल स्पर्धा के लिए 62 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने में सफल रहीं।
साक्षी और पूजा के अलावा गीता की बहन विनेश फोगट (50 किग्रा) तथा बबिता कुमारी (53 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और किरण बिश्नोई (76 किग्रा) ने राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
Today समाचार