ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी ने गुरु नानक स्कूल, ऋषिकेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई।
स्वच्छता सप्ताह का उद्घाटन करते हूए श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्वच्छता मात्र शहर की नहीं होनी चाहिए बल्कि तन मन धन की भी स्वच्छता होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता को व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। प्रायः देखने में आता है कि जब हम स्वच्छ नहीं रहते हैं तो अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है अंत में श्री अग्रवाल ने स्वच्छता पर आयोजित श्री गुरु नानक स्कूल के छात्र छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर गुरु नानक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक भारद्वाज, श्री राकेश भण्डारी, सुशील सेमवाल, श्रीमान सिंह चौहान, राजपाल रावत, अशोक पासवान, विकास तेवतिया आदि लोग मौजूद थे।