ऋषिकेश: ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत खदरी, शक्ति विहार, गुलजार फार्म के स्थानीय लोगो के एक प्रतिनिधिमण्डल उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी के कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में भेट कर विद्युत एंव पेयजल से सम्बन्धित समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा।
परवादूर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री राजीव चैहान ने अवगत कराया है कि खदरी, शक्ति विहार, गुलजार फार्म मेें पेयजल एवं विद्युत विभाग की समस्या है।
ज्ञापन देने के पश्चात विधान सभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि खदरी, शक्ति विहार, गुलजार फार्म में लगभग 2000 के आवादी निवास करती है। यहां के स्थानीय लोगों ने पेयजल एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का ज्ञापन दिया है, जिसके शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने कहा खदरी, शक्ति विहार, गुलजार फार्म में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पेयजल आपूर्ति निर्विवाद रूप से संचालिता होती रहे इसके लिए सम्बन्धित विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा गया है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि खदरी, शक्ति विहार, गुलजार फार्म में जिस-जिस समस्या से अवगत कराया गया उसका शीघ्र समाधान कराया जायेगा।
इस अवसर पर अनिल भट्ट, सतेश्वर भट्ट, मोहन असवाल, श्रीमती विनीता भट्ट, महेश्वरी देवी सुशीला दोरियाल, रेनू वेदवाल, संगीता रावत, शीला बिष्ट, कांती देवी आदि लोग उपस्थित थे।