भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले वी. शांताराम का 18 नवम्बर को 116वां जन्मदिवस है. इस मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. वी शांताराम का जन्म 18 नवंबर 1901 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. वी शांताराम का मूल नाम राजाराम वानकुदरे शांताराम था.
गूगल की तरफ से बनाए गए डूडल में शांताराम की तीन फिल्मों की झलक मिलती है. जिनमें 1951 में बनी अमर भोपाली, दूसरी 1955 में बनी ‘झनक झनक पायल बाजे’ जिसमें नृत्यांगना की छवि दिखाई गई है. इसके बाद तीसरी तस्वीर 1957 में बनी ‘दो आंखें बारह हाथ’ का है.
वी शांताराम फिल्मकार बनना चाहते थे. अपने फिल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने साल 1921 में आई मूक फिल्म सुरेख हरण से की थी. इस फिल्म में उन्हें बतौर अभिनेता काम करने का मौका मिला था.
1929 में उन्होंने प्रभात कपंनी फिल्मस की स्थापना की, प्रभात कंपनी के बैनर तले वी शांतराम ने ‘गोपाल कृष्णा’, ‘खूनी खंजर’, ‘रानी साहिबा’ और ‘उदयकाल’ जैसी फिल्में बनाईं.
उन्होंने अपने छह दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने लगभग 50 फिल्मों को निर्देशित किया. फिल्मकार वी. शांताराम 30 अक्टूबर 1990 को इस दुनिया से विदा कर गए.