गॉल के मैदान पर आज से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है और दोनों टीमों की यही कोशिश होंगे कि इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में जीत के साथ आगाज़ किया जाए। भारत ने अपनी टीम में शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अंतिम-11 में जगह दी है। लोकेश राहुल के फिट नहीं होने के कारण अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही हार्दिक पांड्या को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं कोहली ने टीम में स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है। जबकि पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो स्पिनरों को खिलाने का निर्णय लिया है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के पास दो विभिन्न प्रकार के स्पिनर टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं इस मैच में दिनेश चांदीमल के फिट न होने की वजह से अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ के हाथों श्रीलंका टीम की कमान सौंपी गई है।
गौरतलब है कि भारत ने साल 2015 में आख़िरी बार श्रीलंका का दौरा किया था जहाँ कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। श्रृंखला का पहला मैच हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए बाद के दोनों टेस्ट मैचों में फतह हासिल की थी। आपको बता दें टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेलना है।