नयी दिल्ली: रीयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोहना, गुरग्राम में एक नई समूह आवास परियोजना विकसित की है। इसमें बिक्री योग्य क्षेत्र 17 लाख वर्ग फुट है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: में कंपनी की आठवीं परियोजना है।
मुंबई की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बयान में कहा कि वह सोहना के रीयल एस्टेट बाजार में उतरी है। उसने एक समूह आवासीय परियोजना विकसित की है जिसमें बिक्री योग्य क्षेत्र 17 लाख वर्ग फुट है।
हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने किस भू स्वामी के साथ भागीदारी में इस परियोजना का विकास किया है।
कंपनी ने कहा कि वह एनसीआर बाजार में पांच साल पहले उतरी थी और गुरग्राम में अग्रणी रीयल एस्टेट खिलाड़ी है। कंपनी को उम्मीद है कि एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी वह सफलता हासिल करेगी।
इस नई परियोजना के बारे में कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘इससे एनसीआर में हमारा विकास पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। यह देश के प्रमुख शहरों में उपस्थिति मजबूत करने की रणनीति के अनुरूप है।’’
9 comments