गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत मामले के आरोपी डॉ कफील खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को यूपी एसटीएफ ने उन्हें गोरखपुर से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को ही डॉ कफील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. गौरतलब है कि इस मामले में निलंबित प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है. कोर्ट ने सात अन्य डॉक्टरों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है.
बता दें मुख्य सचिव राजीव कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में 9 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसी के बाद से डॉ कफील फरार थे. निलंबित प्रिंसिपल डॉ मिश्रा और उनकी पत्नी को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया था. इस मामले में अभी भी छह आरोपी फरार चल रहे हैं.
#GorakhpurTragedy: Uttar Pradesh STF arrests accused Dr Kafeel Khan from Gorakhpur.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2017
गोरखपुर हादसे में जो लोग पुलिस की पूछताछ से बच रहे थे और फरार थे, इसमें एनेस्थिसिया के हेड डॉ सतीथ कुमार, एईएस विभाग के हेड डॉ कफील खान, पुष्पा सेल्स के मनीष भंडारी, चीफ फार्मासिस्ट गजेंद्र जयसवाल, अकाउंट डिपार्टमेंट का क्लर्क उदय प्रताप सिंह, संजय कुमार, सुधीर कुमार है. इन लोगों के खिलाफ धारा 120-बी, 308 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.