गोरखपुर: रेलवे ने बुधवार से गोरखपुर- मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरूआत कर दी है। गोरखपुर स्टेशन के रेलवे प्लेटफॉर्म पर नॉर्थ इस्टर्न रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंच पर बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ और मेयर सत्य पांडेय के अलावा रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद थे।
इस ट्रेन में कुल 17 डिब्बे लगे हैं, जिसमें 15 डिब्बे जनरल क्लास के हैं जबकि शेष दो डिब्बे एसएलआर हैं। जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन हर मंगलवार को गोरखपुर से चला करेगी और 28 घंटे का रास्ता तय कर मुंबई पहुंचेगी। फिर यही ट्रेन बुधवार को मुंबई से चलकर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचेगी।
नॉर्थ इस्टर्न रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता की यह काफी समय से मांग थी कि गोरखपुर से लखनऊ होते हुए मुंबई जाने के लिए एक ट्रेन सेवा हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विशेषकर गोरखपुर और लखनऊ क्षेत्र के लोगों को इस ट्रेन सेवा का लाभ होगा।
बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को मुंबई तक जोड़ने के लिए एक जनसाधारण एक्सप्रेस मिलने पर रेल मंत्री, रलवे महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
10 comments