देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में गोरखा समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। गोरखा समाज द्वारा गोरखा मिलिट्री स्कूल की लीज खत्म होने की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस समस्या के समाधान के लिए रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर समाधान करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतला देवी मन्दिर को उसके ऐतिहासिक महत्व के दृष्टिगत विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने गोरखा समाज से इस मंदिर का धार्मिक एवं तीर्थाटन के रूप में विकसित किये जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि संतला देवी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जन जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने संतला देवी मन्दिर की पवित्रता बनाए रखने की भी अपेक्षा की है। गोरखा समाज द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्ण सहयोग का मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, गोरखा प्रकोष्ठ संयोजक श्री टी.डी. भूटिया, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या थापा आदि उपस्थित थे।