लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य कर रही है, जिसके तहत फिल्म निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण और बाजार की अपार सम्भावनाएं हैं।
फिल्म बन्धु के अध्यक्ष तथा प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने यह विचार आज गोवा में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा 21 नवम्बर से 24 नवम्बर, 2017 तक आयोजित फिल्म बाजार के नाॅलेज सिरीज में देश-विदेश से आमंत्रित किये गये फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों व लेखकों आदि को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने फिल्म नीति की बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म निर्माता, निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्मित करने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी लोकेशन्स के साथ-साथ अच्छी प्रतिभाएं भी हैं। फिल्म बन्धु का सेटअप मजबूत है। हम लोग प्थ्थ्प्-2017 में एसोसिएट स्पाॅन्सर हैं। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा एन0एफ0डी0सी0 के समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन सबने फिल्म बाजार को स्थापित करने का कार्य सफलतापूर्वक किया है।
श्री अवस्थी ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि इसी तरह का फिल्म बाजार फरवरी, 2018 के तृतीय सप्ताह में लखनऊ में आयोजित किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि नाॅलेज सीरीज में फिल्म निर्माताओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर फिल्म पाॅलिसी में आवश्यक सुधार/संशोधन किया जायेगा।
इसके पूर्व सचिव, फिल्म बन्धु,/सूचना निदेशक, उत्तर प्रदेश श्री अनुज कुमार झा ने देश-विदेश केे फिल्म निर्माताओं से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु आह्वान किया। उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने पर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक सहूलियतंे दी जा रही हैं। प्रदेश में निर्मित की जाने वाली फिल्मों के लिए अधिकतम रुपये 3 करोड़ 75 लाख रुपये फिल्म सब्सिडी दी जा रही है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को अवसर देने पर 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्राविधान है। प्रदेश में फिल्म ट्रेनिंग इंस्टट्ीयूट की स्थापना करने पर 50 लाख रुपये तक के अनुदान की व्यवस्था है। फिल्म-अनुदान के सम्बन्ध में आॅनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही है। फिल्म से सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएं/सुविधाएं एक ही स्थान से उपलब्घ कराने हेतु शीघ्र ही सिंगल विन्डों सिस्टम लागू किया जायेगा। फिल्म निर्माताओं को शूटिंग आदि की सुविधा के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर फिल्म फैशिलिटेशन कमेटी गठित की गयी है।
गोवा में आयोजित इस फिल्म बाजार में फिल्म बन्धु, उत्तर प्रदेश द्वारा स्टाॅल स्थापित किया गया, जहां लगभग 1000 से अधिक फिल्म निर्माताओं को उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति की जानकारी दी गयी।