23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

गोवा में पवित्र क्रॉस का अनादर

गोवा में पवित्र क्रॉस का अनादर
देश-विदेश

पणजी: गोवा में धार्मिक स्थान के अनादर की घटनाएं रूक नहीं रही है। पणजी के निकट चिंबेल गांव में एक और पवित्र क्रॉस के अनादर का मामला सामने आया है ।

ओल्ड गोवा थाने के पुलिस निरीक्षक आशीष शिरोडकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें दिन में 11 बजे सूचना मिली की पवित्र क्रॉस का अनादर हुआ है। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे । ’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुयी । उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं । संदिग्धों को पकड़ा जाना बाकी है । ’’ राज्य में पवित्र क्रॉस सहित धार्मिक स्थानों के कथित अनादर के लिए दो हफ्ते पहले फ्रांसिस परेरा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में इस तरह की यह दूसरी घटना है । परेरा ने 150 से ज्यादा धार्मिक स्थानों के अनादर की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की ।

मंगलवार को पुलिस ने यहां से 35 किलोमीटर देर उत्तरी गोवा में मरकाइम गांव में 12 कब्रों को क्षतिग्रस्त पाया ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More