अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आये राहुल गांधी का जहां कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, वहीं गौरीगंज में उनका भारी विरोध भी हुआ। विरोध कर रहे लोगों ने ‘राहुल गांधी हाय-हाय’ जैसे नारे लगाये। इन्होंने अपने हाथों में ‘अमेठी के लापता सांसद का स्वागत है, फर्जी योजनाओं का शिलान्यास करने वाले सांसद का स्वागत है’ जैसी तख्तियां ले रखी थी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किया और इस पर कांग्रेसी भड़क गये। नतीजे में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और जो जहां मिला पुलिस ने उसे जमकर पीटा।
पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी समेत दर्ज़नों कांग्रेस वर्करों को भी चोटें आईं। जिस पर युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन बीजेपी वर्कर्स का पक्ष ले रही है। वहीं दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने मुसाफिरखाना में कांग्रेस वर्करों एवं व्यापारियों से मुलाकात किया।
व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर अपनी समस्याएं राहुल गांधी के सामने रखीं। यहां मुसाफिरखाना में जमा अधिवक्ता भी राहुल से नाराज हुए क्योंकि उनसे मिलने के लिए राहुल गांधी रुके नहीं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क़रीबी नेता उमाशंकर पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट जिसके वो मालिक हैं उसके नाम पर सम्राट साइकिल कारखाने की 65 एकड़ ज़मीन हड़प लिया है।
oneindia