श्र०जी०। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राजशेखर तथा एस०एस०पी० श्री यशस्वी यादव को अपने आवास पर तलब कर गौरी मामले की ताजा स्थिति की जानकारी ली। घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुये उन्होने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताया।
मुख्यमंत्री ने कडी फटकार लगाते हुये एस०एस०पी०़ को निर्देशित किया कि गौरी के पिता द्वारा 100 नं० पर कॉल करने पर जिस कर्मचारी ने कॉल रिसीव करने के बाद समुचित रिस्पांस नहीं दिया‚ उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने एस०एस०पी० को निर्देशित किया कि 100 नं० पर काॅल करने पर यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस दल घटना स्थाल पर तत्काल पहुंचकर कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री ने गौरी मामले के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने केे निर्देश भी एस०एस०पी० को दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में राजधानी तथा प्रदेश में इस प्रकार की घटना न हों‚ इसके ठोस प्रयास किए जाये।
7 comments