मैनपुरी: जिलाधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थिति अम्बेडकर सभागार में गौ संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गौशाला संचालकों, गौपालकों तथा प्रबुद्ध जनों ने भी सहभाग किया। गौवंश के उचित संरक्षण, सवंर्द्धन हेतु जिले की पंजीकृत गौशाला श्री गोपाल आदर्श गौशाला आगरा रोड का अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी को तथा उप जिलाधिकारी भोगांव को श्री कृष्ण गौशाला भूंण बकायत पोस्ट ऑफिस विनोदपुर का अध्यक्ष नामित किया गया।
जिलाधिकारी ने दोनों गौशालाओं पर किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने आश्रयहीन, बीमार बूढी गायों व बछडों को गौशाला में आश्रय की उचित देख-भाल के लिए सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारी को आदेशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जल्द से जल्द कान्हा पशु आश्रय (कांजी हाउस) के निर्माण में तेजी लायें तथा जिन गौशालाओं में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है उन्हे तत्काल हटवा कर गौवंश की उचित देख-भाल की व्यवस्था करें। पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा बछडों आदि को आवारा घूमने के लिए छोड दिया जाता है जिन्हे गौकशों द्वारा पकड कर अवैध कटान किया जाता है, उनके संरक्षण का पुख्ता इतंजाम किया जाये। उन्होने बैठक में उपस्थित किशनी निवासी बालिस्टर सिंह द्वारा अपंजीकृत गौशाला में 75 गौवंश पाले जाने व उनकी उचित देख-भाल करने के लिए सराहना की। नसीरउद्दीन वारसी द्वारा आवारा जानवर द्वारा गंदगी फैलाये जाने की समस्या को संज्ञान में लाया गया जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, ए.आर.टी.ओ. कौशलेन्द्र यादव, ओमकार नाथ पचौरी, केशव दत्त, नसीरउद्दीन वारसी, अधीशाषी अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश सारस्वत ने किया।