देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्राफिक ऐरा में ‘‘अमर उजाला’’ द्वारा आयोजित ‘‘ज्योतिष महाकुम्भ’’ का शुभारम्भ किया। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की ज्ञान की समृद्ध परम्परा पर गर्व होना चाहिए। भारतवासी अपनी संस्कृति व अपनी पहचान बचाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। हमें अपनी भाषा, ज्ञान व संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखना है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे पास ज्ञान-विज्ञान व संस्कृति की गौरवशाली परम्परा को दुबारा पाने का एक अवसर है। हमें विकास भी करना है और प्राचीन गौरव को भी अक्षुण्ण रखना है। हमारे वेद उपनिषद ज्ञान के भण्डार है। हमें अपने इन ज्ञान के स्त्रोत पर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, देश के जाने माने ज्योतिषज्ञ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।