11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ग्रामीण जनजीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुये शहरी सुविधायें करायी जायें विकसित: राजीव कुमार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण के 811.92 करोड़ रुपये की लागत से 08 क्लस्टर्स के इंटीग्रेटेड क्लस्टर एक्शन प्लान (आई0सी0ए0पी0) को अनुमोदित करते हुये ग्रामीण जनजीवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुये शहरी सुविधायें विकसित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 08 क्लस्टर्स हेतु क्रिटिकल गैप फण्डिंग (सी0जी0एफ0) की प्रथम किश्त 66.9060 करोड़ रुपये की धनराशि जनपदों को प्राप्त हो जाने के फलस्वरूप योजनान्तर्गत कार्यों में गति लाकर निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना की राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में जनपद इलाहाबाद के बड़ोखर व बमरौली उपरहार, जनपद बागपत के सिलाना, जनपद बरेली के उरला जागिर, जनपद वाराणसी के धौरहरा, जनपद श्रावस्ती के चहलवा, जनपद मिर्जापुर के हलिया, जनपद सोनभद्र के कोदई क्लस्टर हेतु आई0सी0ए0पी0 का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

अनुमोदित क्लस्टरों में प्रस्तावित विस्तृत कार्ययोजनों के अनुसार गलियों में सी0सी0 रोड, स्कूलों का कम्प्यूटराइजेशन कार्य स्मार्ट क्लासेजों का संचालन, पोल्ट्री, फिशरीज, डिजिटल लाइब्रेरी, स्कूलों में कम्प्यूटर लैब, ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने हेतु अत्याधुनिक खेल मैदान, 24X7 पाइप्ड वाटर सप्लाई इत्यादि उपलब्ध कराने के कार्य कराये जायेंगे। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के लिये स्किल डेवलपमेंट सेण्टर खोले जायेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More