देहरादून: नगर पालिका परिषद ऋषिकेश में ग्रीष्माकालीन चारधाम एवं श्री हेमकुण्ड साहिब तीर्थ यात्रा की तैयारियों/ व्यवस्थाओं को अन्तिम-रूप देने हेतु एक समीक्षा बैठक आयुक्त गढवाल मण्डल विनोद शर्मा की अध्यक्षता में गढवाल मण्डल के समस्त अधिकारियों के साथ आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में आयुक्त गढवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बन्धित सभी तैयारियों का ब्योरा मांगते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यटकों को सम्पूर्ण यात्रा का सुरक्षित व सुखद संदेश देना है तथा सुरक्षित व सुगम यात्रा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। उन्होने बी.आर.ओ, लो.नि.वि तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़क मार्ग की किसी भी कमी को दूर करते हुए प्रत्येक रूट पर पैराफिट, साईन बोर्ड, पैन्ट किये हुए डिवाईडर, बैरियर्स तथा खतरनाक यात्रा मार्गों पर सावधानी के संकेतक चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होने जी.एम.वी.एन व स्थानीय निकाय/नगर पालिका को सम्बन्धित जल संस्थान, पेयजल आदि विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न यात्रा मार्गों पर पर्यटकों के ठहरने वाली जगहों पर साफ-सुथरे वैकल्पिक शौचालय तथा पर्याप्त पेयजल हेतु अतिरिक्त वाटर टैंक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी सी.एच.सी व पी.एच.सी केन्द्रो पर चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता तथा चिन्हित किये गये यात्रा मार्ग के स्थानों पर एम्बुलेस टीम एवं उंचाई वाले स्थानों पर आक्सीजन सैलेण्डरो को उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, बी.एस.एन.एल को संचार व्यवस्था, जी.एम.वी.एन तथा स्थानीय प्रशासन को यात्रियों/पर्यटकों के ठहरने हेतु पर्याप्त होटल, सराय, लाॅज, गेस्ट हाउस तथा वैकल्पिक व्यवस्था हेतु धर्मशाला की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल पुष्पक ज्योति ने पुलिस, परिवहन, पर्यटन तथा स्थानीय प्रशासन को सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए यात्रियों के बायो-मैट्रिक व फोटो मैट्रिक पजींकरण करने व सुरक्षा व्यवस्था के साथ-2 पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात व्यवस्था को निर्बाद बनाने, हरिद्वार तथा ऋषिकेश से ही यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों की फिटनेस, लाईसेंस तथा यात्री एवं वाहन चालक का मेडिकल फिटनेस करने के पश्चात ही ग्रीन कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को यात्रा मार्गों के मुख्य प्वांईट पर पुलिस पूछताछ एवं सहायता केन्द्र तथा प्रत्येक बस व टैक्सी पर जन शिकायत हेतु उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष/चैकी प्रभारी का मोबाईल न0 अंकित करने एवं यात्रा मार्गों पर एल्कोमीटर तथा स्पीडोमीटर मशीन के माध्यम से मद्यपान करने वाले एवं तय सीमा से अधिक गति वाले वाहन चालकों की पहचान कर उस नियंत्रण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को स्थानीय व्यापार मण्डल , टैªडर्स, होटल/ढाबा संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर भोजन के मैन्यू एवं रेट लिस्ट चस्पा करने तथा तय सीमा से अधिक मूल्य किसी भी प्रकार से यात्रियों/पर्यटकों से न वसूले जाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य मार्ग के प्रत्येक होटल/ढाबे पर शिकायत सुनवाई हेतु स्थानीय अधिकारियों के मोबाईल न0 अंकित करने के निर्देश दिये तथा पर्यटकों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर गढवाल मण्डल के विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।