ऋषिकेश: पहाड़ी दीपावली ’बग्वाल’ के शुभ अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश के तत्वाधान में दो दिवसीय गढ़ रक्षक महोत्सवः का आज समापन उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा किया गया ।
गढ़ रक्षक महोत्सवः का सफलता पूर्वक समापन होने पर विधान सभा अध्यक्ष जी ने गढ़ सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के महोत्सव से हमें अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है और विश्व में हमारी पहचान बनती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप का एक अद्वितीय और दुर्लभ सामजस्य दिखाई देता है, जो कहीं और नहीं दिख पाता।
गढ़ रक्षक महोत्सवः समापन अवसर पर जौनसार से अनार की खेती कर देशों में अनार का निर्यात करने वाले श्री प्रेम शर्मा, पौढ़ी से इलायची की खेती करने वाले कृषक श्री बच्ची राम डोंडियाल, वन संरक्षण एवं शराब बन्दी पर कार्य वाली चमोली की श्रीमती कलावती रावत, डालियों के दगडिया श्री मोहन सिंह पंवार, जैविक खेती कृषक श्री हयात सिंह राणा एवं डा0 अतुल शर्मा जी को विधानसभा अध्यक्ष जी द्वारा सम्मानित किया गया।
महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में हुए आयोजन में गायककार श्री गजेन्द्र राणा, किशन महिपाल, श्रीमती संगीता ढ़ोढ़ियाल ने अपनी आवाज के जादू से श्रोताओं को बांधे रखा। इस अवसर पर सस्कृति विभाग के माध्यम से कलाकारों द्वारा जौनसारी नृृत्य एवं रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री दीप शर्मा(अध्य्ाक्ष,नगर पालिका), श्री प्रताप सिंह रावत, रविंद्र सिंह राणा, देवेंद्र सिंह नेगी, दिनेश पयाल, मनोज ध्यानी, ताजेन्द्र सिंह नेगी, संदीप चैहान, सुमित पंवार, भगवती रतूड़ी, रजनीश शर्मा, अरुण बडोनी, गोपाल सती एवं अन्य लोग मौजूद थे।