घडी़ की दोनों सुइयां जैसे ही 12 पर पहुंची तो हैप्पी न्यू ईयर की आवाजें गूंजने लगी। नए साल के जश्न के लिए जयपुर में 31 दिसंबर की शाम को होने वाली पार्टीज की शहर में धूम रही। छोटे बड़े होटल्स से लेकर क्लब्स और फार्म हाउसेज तक अपने अपने स्तर पर इस जश्न को मनाने की तैयारी में जुटे थे। कई कई दिन पहले ही तैयारियां कर ली गई थी।
एक ओर जहां शहर की नामी होटल मेरिएट, क्लार्क्स आमेर, आईटीसी राजपूताना पैलेस, ली मेरेडियन, हॉलीडे इन, क्राउन प्लाजा, होटल रामाडा में नए साल के स्वागत के लिए थर्टी फर्स्ट की पार्टी पर विशेष आयोजन रखे गए, वहीं शहर के नामी क्लब्स में शुमार जय क्लब, अशोक क्लब एवं जयपुर क्लब में भी अलग अलग थीम पर मेगा पार्टी आॅर्गनाइज की गई।
वहीं छोटे रेस्तरां एवं निजी फॉर्म हाउसेज भी इस दौरान अलग अलग पार्टीज से लकदक रहे। होटलों में कमरों की आॅक्यूपेंसी फुल है। विदेशी सैलानियों के साथ ही इस बार देशी सैलानी भी जयपुर में काफी मात्रा में पहुंचे हैं।
पुलिस ने भी इस बार सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए थे। रात को सड़कों पर हंगामा रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें लगा रखी थी जो शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर रही थी। ऐसे करते पाए जाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही थी।