देहरादून: गोपेश्वर स्थित चमोली जेल में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चमोली के तहसीलदार सोहन सिंह रांगड ने बताया कि तीस वर्षीय जयवीर राम का शव कल देर शाम जेल के बाथरूम में लटका मिला।
उन्होंने बताया कि मौत की सही वजह जानने के लिये राम के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हालांकि, कैदी की गरदन पर रस्सी के लटकने के निशान पाये जाने से प्रथमदृष्टया उसकी मौत लटकने के कारण होना लग रहा है। जिले के थराली का रहने वाला कैदी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था।