मुजफ्फरनगर: थाना चरथावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लुहारी निवासी प्राची उम्र करीब 19 वर्ष पुत्री मोहरपाल सिहं व प्राची की बहन के पुत्र नवदीप उम्र करीब 06 वर्ष पुत्र संदीप के शव गांव के बाहर प्रधान के गन्ने के खेत मे पडे मिले, दोनांे शवों के गर्दन पर धारदार हथियार की चोट के निशान है।
उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों बच्चे दिनांक 19.12.17 को घर के बाहर से गायब हो गये थे, जिनकी गुमशुदगी थाने पर पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी। इस संबंध में गुमशुदगी को मु0अ0सं0 716/17 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग में परिवर्तित किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण प्रभारी एसएसपी/पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया ।
