मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज हो चुकी है. देश में मौजूद इतनी जटिल समस्या को उठाकर अक्षय और उनकी टीम ने लोगों तक एक सीरियस मैसेज पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की है. यही वजह है जो अब ये फिल्म दर्शकों की कसौटी पर भी खरी उतरती दिखाई दे रही है. जी हां, 2900 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ की कमाई की. फिल्म की इस कमाई को एक अच्छी ओपनिंग के तौर पर देखा जा रहा हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी की माउथ पब्लिसिटी का फायदा इस फिल्म को मिलेगा. जिसके कारण आनेवाले दिनों में फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा. अब ऐसे ही कुछ होता दिखाई दे रहा है. बॉलीवुडहंगामा.कॉम की खबर के मुताबिक फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में उछाल आया है और इस फिल्म ने 16 करोड़ के करीब का बिजनेस कर लिया है.
अक्षय की फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. तो वहीं इस फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है जो दूसरे दिन ये फिल्म 16 करोड़ के करीब की कमाई कर पाई है. इतना ही नहीं उम्मीद जताई जा रही है कि संडे तक इस फिल्म की कुल कमाई 50 करोड़ तक पहुंच सकती हैं.
शौच की समस्या को उठाने वाली इस फिल्म को शहरी दर्शक से ज्यादा गांव के दर्शक ज्यादा जोड़ पा रहे हैं. इसलिए इस फिल्म की कमाई आसार आनेवाले समय में और बढ़ने के दिखाई दे रहें हैं. तो वहीं वीकेंड के बाद सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी और मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस छुट्टी के कारण इसकी कमाई की उम्मीद और भी बढ़ जाती हैं.