आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रामजानकी मंदिर के पास छित्तू पट्टी से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 पिस्टले 9 एमएम, 3 जीवित व 01 खोखा कारतूस, 12 पिस्टलें 32 बोर, 4 जीवित कारतूस, 01 रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुई ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद असलहों को मुंगेर, बिहार से लाकर आजमगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों पिस्टल 25-30 हजार रूपये तथा रिवाल्वर 15-20 हजार रूपये में बेचते हैं।
इस संबंध में थाना सरायमीर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-तेज प्रताप राय निवासी रामगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
2-संतोष यादव निवासी हर्रैया बाईपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
3-राजेश मिश्रा निवासी चकलाल चन्द्र थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
4-माता प्रसाद वर्मा निवासी कस्बा व थाना धानापुर जनपद चंदौली ।
बरामदगी
1-3 पिस्टले 9 एमएम, 3 जीवित व 1 खोखा कारतूस
2-12 पिस्टलें 32 बोर, 4 जीवित कारतूस
3-01 रिवाल्वर 32 बोर