देहरादून: चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस ने लांच की पुलिस वेरिफायड टैक्सी सेवा, पुलिस अधीक्षक द्वारा दिखाई गई 250 गाड़ियों की इस व्यवस्था को हरी झंडी।
आज दिनांक 28-04-2017 को पुलिस अधीक्षक, चमोली द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के सुरक्षित, सुव्यवस्थित संचालन हेतु 250 टैक्सी चालकों का सत्यापन (चालक का आपराधिक इतिहास, चालक का डी.एल., वाहन की आर.सी., इंश्योरेंस, फिटनेस, परमिट, चालक का फिजिकल फिटनेस, आँखो की दृष्टि आदि) कराये जाने के पश्चात पुलिस लाइन गोपेश्वर में सत्यापित वाहन चालकों को पुलिस वेरिफाइड टेक्सी का लोगो आवंटित किया गया।
इस अवसर पर वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोड ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, यात्रियों से निर्धारित किराया लेने व विनम्रता/ईमानदारी से पेश आने, यातायात नियमों का पालन करने एवं आपदा के समय पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरांत वाहन चालकों द्वारा च्स्म्क्ळम् थ्व्त् ै।थ्म्ज्ल् बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये। पुलिस वेरिफाइड वाहनों के आगे शीशे पर पुलिस वेरिफाइड टेक्सी का लोगो जिसमें चालक का नाम, वाहन संख्या, चालक का मोबाइल नम्बर अंकित है, चस्पा किया गया ।
इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यात्रियों में बाँटने हेतु पुलिस पम्प्लेट भी आवंटित किये गये जिसमे यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां अंकित है। इस अभियान के प्रथम चरण में पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा वाहन चालकों को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य हेतु रवाना किया। इन सभी गाड़ियों में जनपद के सभी थानों के मोबाइल नंबर और जनपद पुलिस सम्बंधित व्हाट्सएप्प ट्विटर और फेसबुक पेज की जानकारी भी दी गई है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर जनपद के सभी वाहन चालकों का शतप्रतिशत सत्यापन कर सभी वाहनों को पुलिस वेरिफाइड वाहन का लोगो प्रदान करना हमारा लक्ष्य रहेगा। इस अभियान से चार धाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित रुप से संचालित करने में मदद मिलेगी एवं महिलाओं/यात्रियों/श्रधालुओं में और अधिक सुरक्षा का भाव जागृत होगा।