लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए चार नगर पालिका परिषदों को अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि 250.465 लाख रुपये जारी किये हैं।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन चार नगर पालिका परिषदों को धनराशि जारी की गयी है, उनमें नगर पालिका परिषद मुबारकपुर (आजमगढ़), नगर पालिका परिषद नहटौर (बिजनौर), नगर पालिका परिषद महाराजगंज (महाराजगंज) एवं नगर पालिका परिषद बिल्सी (बदायूं) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा इस योजना के अन्तर्गत जो धन आवंटित किया जाता है, उससे छोटे एवं मध्यम नगर, जिनकी आबादी एक लाख से कम है, की अवस्थापना सुविधायें जैसे- पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्लाटर हाउस, सड़क मार्ग प्रकाश तथा अन्य जन सुविधाओं का विकास किया जाता है।