देहरादून: द किसान सहकारी चीनी मिल सितारगंज के कर्मचारियों को चार माह का रूका हुआ वेतन मिलने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के गन्ना मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने चीनी मिल को 1 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशी दी है।
गौरतलब है कि चीनी मिल सितारगंज निरन्तर घाटे के कारण कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा था। नतीजतन कर्मचारियों में रोष व्याप्त था। ऐसे में प्रदेश गन्ना मंत्री श्री प्रकाश पन्त ने कर्मचारियों के हितो को देखते हुए तथा रक्षाबन्धन के त्योहार को मध्यनजर रखते हुए सरकार की ओर से मिल को 1 करोड़ 65 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है। श्री पन्त जी का कहना है कि कर्मचारियों को इस धनराशि से वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन से पूर्व ही कर्मचारियों को वेतन बांट दिया जायेगा। जिससे कर्मचारी रक्षाबंधन का त्योहार खुशियों के साथ मना सकें।
इधर, श्री पन्त ने अवगत कराया कि गन्ना किसानो के अवशेष गन्ना मूल्य को लेकर भी सरकार गंभीर है और शीघ्र ही उनका अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जायेगा।