सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. काग्रेस के उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी के 14 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है. पहले राउंड के बाद से ही कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए थी. 14 राउंडों में वोटों की गिनती पूरी हुई. नीलांशु चतुर्वेदी की जीत पर कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है. यहां पर गुरुवार, 9 नवंबर को वोट डाले गए थे. कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह को निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. प्रेम सिंह कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन बार से विधायक थे. यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. चुनाव में 65 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
#MadhyaPradesh: Members of Congress celebrate outside MP Congress Committee as its candidate Nilanshu Chaturvedi leads in #Chitrakoot by-poll. pic.twitter.com/MexBQyfzg8
— ANI (@ANI) November 12, 2017
इस सीट पर भाजपा ने शंकर दयाल त्रिपाठी को और कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को चुनावी मैदान में उतारा था. चुनावी मुकाबले में दो महिलाओं सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. उधर, भाजपा उम्मीदवार शंकर दयाल त्रिपाठी ने कहा कि चूंकि यह सीट शुरू से ही कांग्रेस के पास थी. इसलिए इस जीत को प्रदेश सरकार से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.