ऋषिकेश: एडवेंचर पैराडाइज रिर्सोट, निकट राजा जी नेशनल पार्क, चिला मे लाइव यंग कम्पनी के तत्वाधान में आयोजित फिटनेस योगा एवं एडवेंचर कैंप का उद्घाटन उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने किया।
शिविर को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग एक अच्छा माध्यम है। लोग अपने शरीर को प्रतिदिन योग कर स्वस्थ रख सकते हैं। योग को घर-घर तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि लोग शराब को छोड़ योग को अपनाएं तभी शरीर स्वस्थ रह सकता है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि योग से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है। भारत में प्राचीनकाल से ही योग की अत्यधिक महत्ता रही है। हमारी भूमि ऋषि-मुनियों की रही हैं, जिन्होंने योग को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। योग तनावमुक्त तथा व्याधिमुक्त जीवन जीने में सार्थक एवं अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजित शिविर का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर वैज्ञानिक डा0 वी0पी0 भट्ट, डा0 वैशाली शैनी जगमोहन बिष्ट, चेतन शर्मा, भरत लाल, गजेन्द्र नागर, पंकज शर्मा, राजेश गौतम, कार्यक्रम संयोजक मोहित पाण्डे, प्यारेलाल रणाकोटी, संजय चमोली, आर्युवेद सपेशलिस्ट डा0 रजनी दुबे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।