लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में शक्कर विशेष निधि तथा प्रचार निधि अधिष्ठान के लिए 01 करोड़ 38 लाख 55 हजार रुपये, गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के अधिष्ठान व्यय, आवर्तक तथा अनावर्तक व्यय के लिए 26 करोड़ 18 लाख 58 हजार रुपये, गन्ना आयुक्त के नियंत्रणाधीन प्रचार संगठन द्वारा प्रचार कार्यों के लिए 22.55 लाख रुपये, नवस्थापित गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय के संचालन के लिए
71 लाख रुपये, सांख्यकीय परियोजना के अंतर्गत कार्यरत रहे कर्मचारियों को छठे वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित वेतन संरचना का वास्तविक लाभ एवं एरियर के भुगतान मद के लिए 69.96 लाख रुपये, श्री लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, लखनऊ को अधिष्ठान, प्रशिक्षण, कार्यालय प्रकीर्ण व्यय, अनावर्तक एवं पूंजीगत मद में 08 करोड़ 78 लाख 36 हजार रुपये तथा स्थानीय निधि लेखा परीक्षा द्वारा शक्कर विशेष निधि के अंतर्गत सृजित उपनिधियों के लेखों की बकाया सम्परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए एक लाख रुपये की स्वीकृति दी है। चीनी उद्योग विभाग द्वारा इस सिलसिले में अलग-अलग शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।