देहरादून: प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत व गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पंत ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में प्रदेश के चीनी मिल मजदूरों के श्रम मानकों के सम्बन्ध में बैठक ली।
बैठक में वैक्यूम पैन चीनी मिलों में वेजबोर्ड के अधीन कार्यरत कार्मिकों के पुनरीक्षित किये गये वेतनमानों में वेतन निर्धारण के सम्बन्ध में संशोधन हेतु रखे गये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। इस दौरान श्रम मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को अन्य राज्यों की मजदूरी तथा वेतन दर निर्धारण के आधार का अध्ययन करने का निर्देश दिया तथा अध्ययन के अन्तर्गत प्राप्त निष्कर्ष रिपोर्ट को इस विषय पर गठित कमेटी में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
श्रमिक पक्ष के प्रतिनिधियों ने अपने वेतन संरचना में सुधार एवं महंगाई भत्ता में सुधार के लिए प्रस्ताव रखा। श्रम मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन बिन्दुओें पर अपनी रिपोर्ट दें।
बैठक में प्रभारी गन्ना सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव श्रम डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय, आयुक्त श्रम आनन्द श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रम विपिन कुमार, चीनी मिलों के श्रमिक पक्ष के प्रतिनिधि एवं सेवायोजक पक्ष के प्रतिनिधि उपस्थित थे।