मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी हर खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच रहे हैं। एक तरफ जहां देश कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार गोल्ड जीतने की खुशी में जश्न मना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर डेविस कप में लिएंडर पेस ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। पेस अब डेविस कप के डबल्स वर्ग में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। चीन के खिलाफ लिएंडर पेस ने करियर का 43वां डेविस कप मैच जीता।
पेस और बोपन्ना की जोड़ी ने डी वु और माओ-जिन गोंग को मात दी। मुकाबले से पहले 44 वर्षीय पेस को रिकॉर्ड बनाने के लिए एक जीत की दरकार थी। इससे पहले वह इटली के महान खिलाड़ी निकोला पिएत्रंगेली के 42 जीतों के साथ बराबरी पर थे। आपको बता दें, पेस को पिछले साल के फरवरी महीने में ये रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर मिला था। लेकिन, मेहमान न्यूजीलैंड के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Leader Paes becomes most successful doubles player in #DavisCup; India alive in China tiehttps://t.co/WBGr4ctxAv pic.twitter.com/GglXTKYtVp
— HT Sports (@HTSportsNews) April 7, 2018
इस जीत के बाद लिएंडर पेस ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “चीन में चीन के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है। उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जिन्होंने यूएस ओपन जीता है। इसके अलावा उनकी डबल्स टीम बहुत तगड़ी है। वह न्यूजीलैंड को हार भी चुके हैं। इस मैच में भी चीनी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया।”
उन्होंने आगे कहा, “29 सालों के बाद भारत के लिए मैंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जोकि शानदार है। भारतीय टीम में वापसी कर मैं बहुत खुश हूं। लेकिन, इससे भी ज्यादा खुशी है कि हमारी टीम ने टाई मैच जीता है।”