चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से था। मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन खेल शुरु होने के बाद पूरा खेल ही बदल गया। मैच के बीच अगर बारिश न आती तो ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबला में हारने वाली थी। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी यही मानते हैं और शुक्रगुजार हैं बारिश का कि मैच बराबरी पर छूट गया। वहीं दूसरी तरफ स्मिथ अपने गेंदबाजों से बेहद खफा हैं। चैम्पियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को शर्मनाक बताया।
जीत के लिए 33 ओवर में 235 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे लेकिन बारिश ने उसके लिये संकटमोचक का काम किया।
स्मिथ ने मैच के बाद कहा ,‘‘यह हमारे गेंदबाजों के बदतर प्रदर्शन में से एक है। हमने विकेट के दोनों तरफ गेंदबाजी की और उन्हें खुलकर खेलने के मौके दिए। यह बहुत खराब गेंदबाजी थी।’’
उन्होंने कहा ,‘‘उम्मीद करते हैं कि अब यह प्रदर्शन दोहराया नहीं जाएगा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। केन ने बेहतरीन शतक बनाया लेकिन हमारी गेंदबाजी भी खराब थी।’’
उन्होंने स्वीकार किया कि बारिश ने उनकी टीम को बचा लिया। उन्होंने कहा ,‘‘दोनों टीमों के लिये बारिश होना अच्छा नहीं था। हमें अब हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा।’’
वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा ,‘‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । मौसम पर किसी का वश नहीं है वरना हालात अलग होते। हमें इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’
7 comments