लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री सुलखान सिंह द्वारा दिनांक 02-07-2017 को जनपद आगरा के थाना डौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुतनई निवासिनी श्रीमती मानदेवी उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी काली चरन की भूत प्रेत की अफवाह पर हत्या की घटना को गम्भीरता से लेते हुए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था उ0प्र0 श्री आनन्द कुमार द्वारा प्रदेश में चोटी कटने की अफवाह की घटनाओं के संबंध में समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को निर्देश दिये गये हैं कि जनता से संवाद स्थापित कर यह अवगत कराया जाये –
एडवाईजरी
- यह एक अफवाह है, इस पर कतई ध्यान न दें।
- इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें एवं कानून को अपने हाथ में न लें।
- इस कृत्य में कोई संगठित गैंग संलिप्त नहीं है।
- ग्रामीण/शांति सुरक्षा समितियों/विशेष पुलिस अधिकारी के माध्यम से इस अफवाह का खण्डन किया जाये।
- जनपदीय पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करें।
- जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया (ट्विटर/फेसबुक/वाट्सएप) के माध्यम से लोगों को जागरूक करें एवं इस प्रकार की भ्रामक खबर का खण्डन करें।
- जनपदीय प्रशासन/पुलिस थाना/चैकी स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवकों/डिजिटल वांलटियर के माध्यम से इस खबर का खण्डन करें।