स्कॉटलैंड: स्कॉटलैंड विश्व कप टीम के हीरो रहे मैट मचान ने महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ससेक्स के लिए खेलने वाले मचान कलाई में लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट न खेलने का फैसला कर लिया।
2015 विश्व कप और 2016 टी 20 विश्व कप में स्कॉटलैंड से खेलने वाले मचान अपनी चोट के कारण पिछले सीजन में काउंटी के आधे समय बाहर ही रहे थे।
10 साल की उम्र में ससेक्स के साथ क्रिकेट खेलने वाले मचान ने साल 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। अपने 23 मैच की 22 पारी में मैट ने एक शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 734 रन बनाए। जबकि टी 20 क्रिकेट में उनके बल्ले से 13 मैच की 13 पारी में 3 अर्द्धशतक के साथ 407 रन बनाए।
मचान की सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें तो टी 20 विश्व कप में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 4 गेंद में 15 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत स्कॉटलैंड को 17 बाद विश्व स्तर पर पहली जीत मिली थी। 2015 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 औऱ 40 रन की पारी खेली थी और टीम के टॉप स्कोरर रहे थे।