शामली: थाना बाबरी पुलिस ने बन्तीखेडा रोड के पास से खेत से सूचना के आधार पर गाडी नं0 डीएल-1सी-डब्लू-8441 से 04 बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया।
इस संबंध में थाना बाबरी पर मु0अ0सं0 198/17 से 202/17 तक, धारा 25 आम्र्स एक्ट व 4/25 आम्र्स एक्ट भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछ-ताछ पर जनपद शामली के आसपास के जनपदों मेरठ, मु0नगर, बागपत, नोएडा,गा0बाद,अमरोहा,हरिद्वार,के देहात क्षैत्रो में चोरी/लूट की घटनाऐ कारित करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- संजय उर्फ अजय बावरिया पुत्र इन्द्रपाल निवासी 54 बीघा गोयल फार्म किराये का मकान रिठोरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद। (ईनामी 12 हजार)
2- कन्हैया बंजारा पुत्र विजय निवासी चोखा का नगला थाना उच्चैन जनपद भरतपुर राजस्थान। (ईनामी 12 हजार)
3- संदीप पुत्र कुवरपाल निवासी नई बस्ती 54 बीघा गोयल फार्म किराये का मकान रिठोरा थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
4- राजेन्द्र पुत्र इन्द्रपाल कुशवाहा निवासी गली न0 6 सरस्वती 25 फूटा रोड थाना लोनी जनपद गा0बाद।
बरामद
1- सोने की चैन 16 अदद।
2- सोने की अंगुठी 13।
3- बाली सोने की-06।
4- कुंडल सोने के-02।
5- टोप्स सोने के-04।
6- गले के सेट सोने के-05।
7- सोने के छोटे सेट 09।
8- कुण्डल सोने के 04।
9- कंगन सोने के 10।
10- चाॅदी की पायल 35 जोडी।
11- चाॅदी के सिक्के 25।
12- चाॅदी के बिछवे 50 जोडी।
13- चाॅदी के कंगन 06 जोडी।
14- चाॅदी के गले के सैट 02 जोडी।
15- चाॅदी के मंगलसूत्र के टिकडे 05।
16- चाॅदी की झुमकी 10।
17- चाॅदी की अंगुठी 08।
18- चाॅदी का चाबी का गुच्छा 03।
19- चाॅदी की तगडी 03।
20- नकदी 165000/- रूपये।
21- घटना में प्रयुक्त गाडी लोजी कम्पनी रेनो नं0 डीएल-1सी-डब्लू-8441
22- 02 तमन्चे 315 बोर मय खोका व जिन्दा कारतूस, 02 छूरे ।