मुंबई: 67 साल के टॉम अल्टर ने ‘जबान संभालके’, शक्तिमान, कैप्टन व्योम ऐसे कई टीवी सीरियल में काम किया है. लेकिन अब वे कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. अल्टर के बेटे जैमी ने इस बात की जानकारी दी है.
फिल्म और थियेटर का जाना-माना नाम टॉम अल्टर कैंसर की चौथी स्टेज पर हैं. इन्हें टीवी सीरियल ‘जबान संभालके के लिए पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया था. हाल ही में खबर थी कि उन्हें बॉडी पेन की शिकायत के बाद मुंबई के सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार उनके बेटे टॉम जैमी ने कन्फर्म किया कि उन्हें कैंसर हो गया है.
आपको बता दें चाय और शायरी के शौक़ीन टॉम ऑल्टर ने अपने जीवन में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. अल्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने राजेश खन्ना के साथ एक्टिंग की, सुनील गावस्कर के साथ क्रिकेट खेला, शर्मिला टैगोर के साथ अभिनय किया, पटौदी साहब, मिल्खा सिंह से मिला, दिलीप कुमार, देव आनंद, राजकपूर के साथ काम करने मुझे का मौका मिला. ये जो जवानी के सारे सपने थे, वे पूरे हुए.