लखनऊ: जनपद महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़ मऊ व बलियामें विधानसभा सामान्य. निर्वाचन वर्ष 2017 (छठा चरण) का मतदान सम्पेन्नन हुआ।
छठे चरण के मतदान के दौरान उ0प्र0 पुलिस ट्विटर हैण्डल पर 29 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें सबसे अधिक शिकायतें मऊ से 12, गोरखपुर से 05, देवरिया से 03, आजमगढ से 03, बलिया से 03,कुशीनगर से 02वमहाराजगंजसे 01 शिकायतें प्राप्त हुईं।
प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से ईवीएम मशीन में खराबी, लड़ाई-झगडे़, वोट डालने हेतु दबाव बनाना, आचार संहिता का उललंघन एवं मतदाता सूची में नाम न होने जैसी शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें तत्काल सम्बन्धित जनपदों को ट्वीट के माध्यम से भेजकर एवं दूरभाष से वार्ता कर उनका निराकरण कराया गया।
यूपी.100 को निर्वाचन सम्बं धी कुल 105 सूचनाएं प्राप्तर हुयी जिनमें यूपी.100 के पीआरवी वाहनो द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यिक कार्यवाही की गयी । इनमें 63 सूचनाओं पर मौके पर जाकर अपने स्तपर से निस्ता रण कराया गयाए 28 सूचनाएं गलत पायी गयी तथा 08 सूचनाओ में किसी कार्यवाही की आवश्यनकता नही पायी गयी। 02 प्रकरण में सूचनाओं को जिला नियंत्रण कक्ष के स्तीर से निस्ता रित करा दिया गया।
- 01 सूचना पर कार्यवाही हेतु मौके से व्यीक्तियों को थाने ले जाकर थाने के सुर्पुद किया गया ।
- 02 सूचनाओं पर थाने पर जाकर आवश्यसक कार्यवाही करायी गयी।
- 01 सूचना में मौके पर ही थाना पुलिस को बुलाकर आवश्यीक कार्यवाही करायी गयी।
इस प्रकार यूपी.100 की पीआरवी द्वारा छठे चरण के मतदान के दौरान निष्प क्षए स्वातंत्र व शांतिपूर्ण मतदान सम्प्न्नस कराने में महत्व पूर्ण योगदान दिया गया ।