23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में किराण्डुल के लोगों द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तीन दशक से अधिक समय से लंबित मांग पूरी हुई

देश-विदेश

नई दिल्लीः किराण्डुल के लोगों की उनके यहां एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तीन दशक से अधिक पुरानी मांग को पूरा करते हुये भारतीय रेल ने विशाखापटनम-जगदलपुर के बीच मौजूदा विशेष ट्रेन को छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किराण्डुल तक 20 नवंबर 2017 को आगे बढ़ा दिया है। यह गाड़ी वामपंथी अतिवाद से प्रभावित क्षेत्र किराण्डुल के लोगों के लिये पहली एक्सप्रेस गाड़ी होगी।

रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हाल ही के छत्तीसगढ़ दौरे में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अनुरोध पर इस ट्रेन को किराण्डुल तक बढ़ाने का वादा किया था। श्री पीयूष गोयल के निर्देश पर इस काम में तेजी दिखाते हुये इसे एक पखवाड़े में पूरा कर दिया गया। यह गाड़ी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से पूर्ण सुरक्षा के साथ गुजरेगी।

इस ट्रेन संख्या 08152 विशाखापटनम-जगदलपुर-किराण्डुल का विस्तार 20 नवंबर 2017 को छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा 20 नवंबर 2017 को छत्तीसगढ़ के बस्तर से सांसद श्री दिनेश कश्यप एवं स्थानीय विधायक, नगर प्रमुख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

किराण्डुल के लोगों ने इस गाड़ी के पहले चक्कर का स्वागत बहुत उत्साह के साथ किया। लोग अपने क्षेत्र किराण्डुल में पहली मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ी के आगमन से बेहद प्रसन्न थे जो उन्हें दिल्ली, चेन्नै और हावड़ा इत्यादि से विशाखापटनम के जरिये जोड़ेगी। लोगों की सुविधा के लिये यह गाड़ी रात के सफर वाली होगी। 

विशेष किराये वाली विशेष ट्रेन का ब्यौरा इस प्रकार है

ट्रेन संख्या 08511 किराण्डुल-विशाखापटनम विशेष किराये वाली विशेष ट्रेन 21.11.2017 से 31.12.2017 तक प्रतिदिन 15.00 बजे किराण्डुल से विशाखापटनम के लिये रवाना होगी और अगले दिन 03.00 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08512 विशाखापटनम-जगदलपुर विशेष किराये वाली विशेष ट्रेन 21.11.2017 से 31.12.2017 तक प्रतिदिन 22.15 बजे विशाखापटनम से रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे किराण्डुल पहुंचेगी।

रास्ते में ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में कोट्टावालसा, अराकु, कोरापुट, जयपोर एवं कोटापुर रोड, जगदलपुर, डिलमिली, काकलुर, दंतेवाड़ा एवं बछेली में रुकेंगी।

इन रेलगाड़ियों में 09 डिब्बे होंगे, एक एसी III टियर, 03 स्लीपर क्लास, 03 साधारण द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और 02 द्वितीय श्रेणी के लगेज-कम-ब्रेक वैन होंगे।

इन विशेष गाड़ियों की समय सारिणी इस प्रकार से है:

08512 विशाखापटनम-जगदलपुर-किराण्डुल

विशाखापटनम कोट्टावालसा अराकु कोरापुट जयपोर कोटापुर रोड जगदलपुर
प्रस्थान आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे)
22.15 hrs 22.41     22.43 01.30     01.35 03.15    03.20 04.25    04.27 05.08     05.10 06.05-06.30

डिलमिली काकलुर दंतेवाड़ा बछेली किराण्डुल
आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन
07.00-07.02 07.33-07.35 08.10-08.12 08.45-08.47 10.00 hrs

08511 किराण्डुल-जगदलपुर-विशाखापटनम

किराण्डुल बछेली दंतेवाड़ा काकलुर डिलमिली जगदलपुर कोटापुर रोड
प्रस्थान आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे)
15.00 hrs 15.25-15.27 15.56-15.58 16.32-16.34 17.02-17.04 19.05-19.30 20.00-20.02

जयपोर कोरापुट अराकु कोट्टावालसा विशाखापटनम
आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन-प्रस्थान (बजे) आगमन
20.33-20.35 21.55    22.00 23.35    23.40 02.18    02.20 03.00 hrs

नोट: वर्तमान में 08511/08512 विशेष रेलगाड़ियां एक अलग रास्ते विजयनगरम, रायगड और कोरापुट होकर जा रही हैं क्योंकि वाल्टेयर डिवीजन के चिमिडीपल्ली-बोर्रागुहालु सेक्शन में पुल संख्या 249 जो कि सितंबर 2017 में भारी बारिश की वजह से पत्थर गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। ये गाड़ी अगली सूचना तक इसी परिवर्तित मार्ग से जायेंगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More