छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से सरकारी अवकाश के कारण सोमवार को डेब्ट और करेंसी मार्केट बंद रहेगा। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार बांकी दिनों की तरह ही चलता रहेगा।
शुरुआती कारोबार में सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 350.49 अंकों की गिरावट के साथ 33,970.42 पर खुला। तो वहीं निफ्टी भी 117.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,425.90 पर खुला।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाद नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है।
हालांकि सोमवार को एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल, आज हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोटिज बंद रहेंगे। वहीं जापान का बाजार निक्केई 235 अंक यानि 1.1 प्रतिशत की उछाल के साथ 21,955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबारा कर रहा है। तो वहीं कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 प्रतिशत बढ़ा है।
इसी वजह से सुबह यह उम्मीद लगाई जा रही थी की शेयर बाजार में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी लेकिन शुरुआत फिर उम्मीद से बाहर रही।
आटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,170 के स्तर पर नजर आ रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को भी शेयर बाजार 286 अंकों की गिरावट के साथ 34,010 पर बंद हुआ था।