सड़क के जिन गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की थी, लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उन गड्ढों को भर विभाग को आईना दिखा रहे हैं। बात हो रही है कोटद्वार के घाड़ क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली की, जहां के रासेयो स्वयंसेवियों ने खस्ताहाल पड़े रामड़ी-पुलिंडा मोटर मार्ग की दशा को सुधारा।
रासेयो स्वयंसेवी विद्यालय परिसर से स्वच्छता रैली निकालते हुए ग्राम बल्ली से उर्तिच्छा, रामड़ी होते हुए पुलिंडा तक पहुंचे। रैली के दौरान स्वयंसेवियों ने ‘हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा’, ‘सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई’ जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।
इसके बाद स्वयंसेवियों ने अलग-अलग टीमों में बंट गए। कुछ स्वयंसेवियों ने रामड़ी-पु¨लडा मार्ग में हुए गड्ढों में भरान कार्य शुरू किया तो कुछ ने सड़क किनारे पनप रही गाजर घास का उन्मूलन किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एलके बुड़ाकोटी, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत, सह प्रभारी गोविंद सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।