ऋषिकेश: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने छिदरवाला क्षेत्र के स्थानीय निरिक्षण के दौरान वन मंत्री श्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने क्षतिपूर्ति वनीकरण निधि प्रबंधन और नियोजन प्राधिकरण (कैम्पा) योजना के अन्तर्गत चक जोगीवाला, छिदरवाला, साहब नगर, भटटावाले प्लानटेशन, गौरीमाफी टिहरी फार्म, मन्सा देवी एवं गुमानी की सड़को को बनाने को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत से बात की। इस अवसर पर रजनीश शर्मा, देवेन्द्र नेगी, रवीन्द्र राणा, संजीव चौहान एवं छिदरवाला की स्थानीय जनता व कार्यकर्ता मौजूद थे।